तिरकिट तिरकिट दौड़े कन्नहिय्या,
उछले बोले मैया मैया,
माखन खाऊँ, धूप में खेलूँ,
मटकी तोड़ूँ, रस बरसाऊँ,
रोक सके तो रोक ले मुझको,
लुक-छिप कर के छकाऊँगा तुझको।
तिरकिट तिरकिट दौड़े कन्नहिय्या,
उछले बोले मैया मैया,
शेर पे बैठूँ, कान मैं खीचूँ,
पूँछ पे उसकी लटकूँ खेलूँ,
रोक सके तो रोक ले मुझको,
जँगल जँगल दौड़ाऊँगा तुझको।
तिरकिट तिरकिट दौड़े कन्नहिय्या,
उछले बोले मैया मैया,
चाँद पे जाऊँ, दाग हटाऊँ,
उसको मन की बात बताऊँ,
रोक सके तो रोक ले मुझको,
तारों तारों कुदाऊँगा तुझको।
तिरकिट तिरकिट दौड़े कन्नहिय्या,
उछले बोले मैया मैया,
बछिया चराऊँ, बंसी बजाऊँ,
साँझ सब संग ढोल बजाऊँ,
छिप सके तो छिप ले मैया,
तुझ बिन नाचे ना गाये कन्नहिय्या।
Published by