बोली चिक्की करूँगी शादी,
जल्दी जल्दी करो तय्यारी,
पापा, मम्मी जाओ बाज़ार,
ले के आओ कपड़े और हार,
भैया घर को खूब सजाओ,
फूलों का आँगन बनवाओ,
दीदी खाना तुम खिलवाना,
लड्डू, हलवा सब बनवाना,
मैं बनकर सुन्दर सी दुल्हन,
चली जाऊँगी दूल्हे के घर।
चिक्की की यह बातें सुन,
पापा मम्मी हँसें बहुत,
मम्मी बोली प्यारी चिक्की,
तुम हो अभी बहुत ही नन्ही,
पढ़-लिख कर तुम बनो सयानी,
तब हो शादी गुड़िया रानी,
बोले पापा गोदी लेकर,
मेरी चिक्की बनेगी अफसर,
शादी करूँगा इसकी तभी,
होगी जब अट्ठारह की।
भैया बोले होगी शादी,
पर चिक्की की गुड़िया की,
दीदी गयी गुड्डे को लाने,
चिक्की लगी नाचने गाने।
Illustration by Katyayini Gupta, 5 years
Published by